Search
Close this search box.

10 दिनों तक विराजे गणपति… धूमधाम से हुआ विसर्जन ; पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही दुरुस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिवर्ष भगवान श्री गणेश की मूर्ति को सभी अपने घरों में और सार्वजनिक रूप से पंडालो में विराजमान करते हैं , उनमें प्राण डालकर 10 दिनों तक विधि विधान से पूजा की जाती है एवं गणेश जी को मनाया जाता है । कहा जाता है कि गणेश उत्सव की शुरुआत 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र में की थी । उस वक्त देश में आजादी की लड़ाई चल रही थी । ऐसे में तिलक ने गणेश उत्सव के नाम पर लोगों में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के मकसद से गणेश उत्सव मनाते थे ।

और यही प्रथा आज भी चली आ रही है एवं सभी लोग वास्तव में गणेश पंडालो में संगठित रूप से रहकर कार्य करते हैं । नगरवासी समस्त पंडालो में जाकर समितियों का उत्साहवर्धन करते हैं । यही एक ऐसा उत्सव है , जिसमें हिंदुत्व विचारधारा के बच्चे उभर कर आते हैं । जो कि अपने दम पर समस्त व्यवस्थाएं करते हैं एवं नगरवासी उन्हें चंदा देकर अपना कर्तव्य पूर्ण करते हैं ।

बस इसी प्रकार से पत्थलगांव में भी जगह-जगह गणपति विराजमान किए गए एवं धूमधाम से गणपति विसर्जन का आयोजन किया गया । समस्त भक्तजनों में काफी उत्साह देखने को मिला सभी भक्तजन ढोल , नगाड़े एवं डीजे में गणपति की धुन में थिरकते हुए दिखे । पत्थलगांव में मुख्य रूप से पांच गणेश उत्सव समिति ने अपनी भूमिका दिखाई , जिसमें विघ्न विनाशक गणेश उत्सव समिति (मंडी प्रांगण) , हिंद कॉलोनी गणेश उत्सव समिति , यंग स्टार गणेश उत्सव समिति (कश्मीरी गली) , युवा गणेश उत्सव समिति रायगढ़ रोड , भोजपुरी समाज गणेश उत्सव समिति रायगढ़ रोड सम्मिलित है । सभी समितियों ने 10 दिनों तक गणेश जी की सार्वजनिक रूप से सेवा की एवं विसर्जन के समय धूमधाम से गणेश जी की विदाई की ।

विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सुदृढ़ रही ट्रैफिक व्यवस्थाओं को भी उचित रूप से संभाला गया विसर्जन के समय भी पुलिस प्रशासन भक्तजनों की देखरेख में खड़ी रही , उसके लिए पत्थलगांव के निवासियों के समक्ष एस•डी•ओपी साहब श्री ध्रुर्वेश जयसवाल जी एवं टी•आई साहब श्री विनीत पांडे जी प्रशंसा के पात्र बने , जिनके नेतृत्व में सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सकी…!!

PAWAN Agrawal
Author: PAWAN Agrawal

Leave a Comment

और पढ़ें

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!