Search
Close this search box.

महासमुंद जिला के पिथौरा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाएं जाने पर चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महासमुंद जिला के पिथौरा पुलिस थाने परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गणेश चतुर्थी, डीजे संचालक, अंनन चतुर्थी पर झांकी और ईद मिलादुन्नबी को लेकर चर्चा की गई। पिथौरा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने सभी नागरिकों से त्योहार को शांति पूर्वक आपसी सौहार्द पूर्वक वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाने की अपील की। गणेश समिति डीजे संचालक को गणेश उत्सव के दौरान एनजीटी के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया कहा कि सभी त्योहार पूर्व परंपरा के अनुसार आपसी मनाए जाएंगे। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग रहेगा।

बात कही उक्त बैठक में मुख्य रूप से अनंत सिंह वर्मा वरिष्ठ, प्रेम सिन्हा शीतल समाज अध्यक्ष, गोपाल शर्मा व्यापारी संघ अध्यक्ष, बलराज नायडू, गौरव चंद्राकर पत्रकार संघ अध्यक्ष, प्रफुल्ल तिवारी, राजेश अग्रवाल, लोकनाथ खूटे, राजा बाबू उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव,युवराज चौहान, देव पटेल सहित नगर के व्यापारी पत्रकार गणेश उत्सव समिति डीजे संचालक के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!