Search
Close this search box.

एकल अभियान के तहत अब प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल सकते है ; राष्ट्रीय स्तर पर खेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वधान में अंचल कुनकुरी के संच लुडेग में 30 गांव और उनके सम्पर्कित गांवों के बच्चों का खेल कूद समारोह दिनांक 08/09/2024 को स्थान डुमरबहार में संपन हुआ ।

 

जिसमें कब्बड़ी (बालक/बालिका) ; 100 , 200 , 400 मीटर दौड़ ; ऊंची कूद और लंबी कूद खेल में शामिल थे । कब्बडी में प्रथम स्थान पर बटुराबहार के बालक/ बालिका , दूसरे स्थान पर बैगापरा से ही बालक /बालिका रहें । ऐसे सभी खेल में एक एक विजेता बनें । विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेल के लिए अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में कुनकुरी लिया जाएगा ।   

खेल आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री शिवनाथ साय जी सचिव श्री मुकेश नायक जी , कोषाध्यक्ष श्री गिरधारी साय जी और जेतबर साय जी के मार्गदर्शन से खेल समारोह सकुशल संपन्न हुआ । खेल में संच के प्रमुख कार्यकर्ता श्री राजेंद्र चौहान और संच व्यास यशवंत कुमार के सहित 30 गांव के आचार्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है…!!

PAWAN Agrawal
Author: PAWAN Agrawal

Leave a Comment

और पढ़ें

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!