Search
Close this search box.

अग्रवाल सभा पत्थलगांव की हुई महाबैठक… 2024-25 की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी संगठन को चलाने के लिए नेतृत्वकर्ता के साथ-साथ समस्त ढांचे की आवश्यकता होती है , जो किसी भी कार्य को उचित रूप से पूर्ण कर पता है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज पत्थलगांव द्वारा आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर महाबैठक कर , अपने 2024-25 के कार्यकारिणी की घोषणा कर कार्य में सक्रियता लाने का प्रयास किया है जो कि निम्न प्रकार है ;

 

👉 अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल

👉 उपाध्यक्ष

1 श्री विजय अग्रवाल राइस मिल

2 श्री मनमोहन गोयल

3 श्री कृष्ण चंद्र गर्ग

4 श्री हरगोविंद अग्रवाल

5 श्री प्रवीण गर्ग ओपीडीपी

6 श्री मधुसूदन गोयल

7 श्री विजय मित्तल देवी दयाल

 

👉 सचिव – श्री अनिल मित्तल

👉 सहसचिव

1 श्री नरेश गोयल झलक

2 श्री अनिल सिंहल शृंगारिका

3 श्री नरेश सिंहल गणेश स्टील

 

👉 कोषाध्यक्ष – श्री राम निवास जिंदल

👉 सहकोसाध्यक्ष – श्री खजानजीलाल जिंदल बजाज

 

👉 मार्गदर्शक मंडल

1 श्री राजेंद्र अग्रवाल

2 श्री रामलाल अग्रवाल

3 श्री ताराचंद सिंहल

4 श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल

5 श्री राम अवतार सिंहल

 

👉 संरक्षक

1 श्री ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल

2 श्री बजरंग सिंहल

3 श्री मुरारी लाल अग्रवाल

4 श्री पवन गर्ग

5 श्री मदन लाल अग्रवाल

👉 प्रमुख सलाहकार

1 श्री अंजनी मित्तल

2 श्री जगदीश सिंहल

3 श्री प्रीतम चंद बंसल

4 श्री रामनिवास गर्ग मोबाइल

5 श्री शंकर लाल गर्ग

6 श्री अशोक गर्ग अशोक इलेक्ट्रॉनिक

7 श्री सुरेंद्र अग्रवाल केरजू वाले

8 श्री सुरेश अग्रवाल (कोतबा )

 

👉 अग्र पंचायत

1 श्री महावीर बंसल

2 श्री भीमराज गोयल

3 श्री सुनील गर्ग नेशनल ऑटो

4 श्री रामस्वरूप कर विकास मेडिकल

5 श्री गोविंद अग्रवाल तमतावाले

6 श्री महावीर अग्रवाल भगवती

7 श्री मोतीलाल अग्रवाल कोतबा वाले

 

👉 मीडिया प्रभारी

1 श्री मुकेश बंसल

2 श्री राजेश मित्तल

3 श्री दिनेश अग्रवाल मधुबन

 

👉 सोशल मीडिया

1 श्री जितेंद्र गोयल दबंग

2 श्री अंकित बंसल

3 श्री मनोज सिंहल

4 श्री आयुष बंसल

अग्रवाल समाज समस्त नवीन गठित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं देती है…!!

PAWAN Agrawal
Author: PAWAN Agrawal

Leave a Comment

और पढ़ें

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया गया जशपुर जिला इकाई का गठन… जिलाध्यक्ष बने हेमंत अग्रवाल जी , महामंत्री बने प्रयागराज अग्रवाल जी , उपाध्यक्ष बने रमेश (पप्पल) गोयल जी एवम सदस्य बने अनूप जिंदल जी (कांसाबेल)* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रवालो का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन है । सम्मेलन की अनेक देशों में एवम पूरे भारत वर्ष में प्रादेशिक एवम जिला इकाईयों के साथ-साथ युवा एवम महिला इकाइयां भी हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल जी व प्रदेश उपमहामंत्री श्री अरविन्द सिंघानिया जी के द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर-प्रसाद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की सहमति से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को जशपुर जिला इकाई का गठन वर्ष 2024-26 के लिये किया गया । जिसमें जशपुर जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त अग्रवाल जी व महामंत्री श्री प्रयागराज अगवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश (पप्पल) गोयल जी तथा सदस्य श्रीगोपाल प्रसाद जी लुड़ेग , श्री अनूप जिंदल जी कांसाबेल , श्री राधेश्याम जिंदल जी कुनकुरी को मनोनीत किया गया । जशपुर जिला पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी ने समस्त नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…!!