पिथौरा. पिथौरा क्रिकेट अकादमी के द्वारा आयोजित स्व प्रकाश श्रीवास्तव के स्मृति मे जिला स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मे 6 टीम भाग लेगी. जिसका ओकसन ( नीलामी ) स्थानीय रेस्ट हाउस पिथौरा छत्तीसगढ़ मे किया गया जिसमे की 6 टीम मालिक और आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. महासमुंद जिला के 96 खिलाड़ियों ने फार्म भरा था हर टीम मालिक को 16 खिलाड़ियों की टीम बनानी थीं उसके लिये हर टीम मालिक को 1 लाख पॉइंट दिया गया था जिससे वो बोलि मार कर अपने पसंदीदा खिलाडी को अपनी टीम मे शामिल कर सके. इस आयोजन मे प्रथम पुरस्कार साहू समाज के वरिष्ठ और भाजपा के कद्दावर नेता श्री डुलीकेशन साहू जी के द्वारा 33333/- नगद पुरस्कार दिया जा रहा है वही द्वितीय पुरस्कार पिथौरा के समाज सेवी अधिवक्ता रामनवमी समिति के अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल जी के द्वारा 22222/- नगद पुरस्कार दिया जा रहा है. आयोजन समिति से के द्वारा जिला के प्रतिभा को निखारने के प्रयास हर वर्ष किया जाता है. इस नीलामी मे छह टीमो से हिस्सा लिया जो है
- श्रीराम कंस्ट्रक्शन – युगल डडसेना & तेज कुमार जी
- पिथौरा सुपर किंग – रोहित साहू
- ब्लेक पेंथर – विजय सिदार
- एम. सी. ए. पिथौरा – अविनाश पटेल
- पिथौरा किंगफिंसर – कौशल दास
- सी.जी.06 – सागर सलूजा (झलप)