इस एक्सीडेंट के पीछे प्रथम कारण तो यातायात व्यवस्था की है । पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में पूर्णत: जोर लगाने के बाद भी लोग यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों का साथ नहीं दे पा रहे हैं। यदि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है तो पुलिस की व्यवस्था के साथ-साथ जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा एवं सभी नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को कुशल बनाना होगा ।
इस एक्सीडेंट के पीछे दूसरा कारण बाईपास को माना जा सकता है , लगातार शहर के नागरिकों द्वारा बाईपास सड़क की मांग की जाती रही है । बाईपास सड़क की घोषणा पास होने के बावजूद भी कई सालों से निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है , जिसको लेकर आज फिर से नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है ।
आज साप्ताहिक बाजार के दिन पत्थलगांव सिविल अस्पताल के ठीक मुख्य द्वार के सामने वाहन क्रमांक CG04 ज़ेडी 1895 के चालक भोला यादव के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण मोटरसाइकिल सवार मोहन यादव गाला निवासी की पत्नी के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया । जहां ऑन द स्पॉट उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई , वहीं बच्चा मां गोद में होने के कारण पूर्णत: सुरक्षित है |
पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी के शव को अस्पताल के मर्करी में रखवाया गया । वहीं घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है । पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है ; पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है एवं ड्राइवर , खलासी दोनों को थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है । वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है…!!