Search
Close this search box.

सिविल अस्पताल के सामने हुई दर्दनाक घटना में मृतिका के पति को सांत्वना प्रदान करने पहुंची पत्थलगांव की विधायक महोदया… पीड़ित को 25,000 रुपए की सहयोग राशि देकर , डॉक्टर से अच्छी इलाज करने की रखी अपेक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पत्थलगांव में आज दोपहर को ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में गाला निवासी मोहन यादव की पत्नी की मौत हो गई । जहां 2 साल की बच्ची रितिका , अपनी मां (मृतिका) के गोद में थी । लेकिन बच्ची को खरोच तक नहीं आई । वहीं मृतिका के पति को गंभीर चोट लगने के कारण पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना करने वाली वाहन को पत्थलगांव पुलिस द्वारा पकड़कर ड्राइवर व खलासी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

 

पत्थलगांव विधायक स्वयं अस्पताल पहुंचकर मृतिका के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व मृतिका के पति का हाल-चाल जानते हुए मौजूद डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए । मृतिका की परिजनों को 25,000 रुपए की तात्कालिक सहायता दी ।

   मौके पर मौजूद लोगों ने पत्थलगांव अस्पताल की अवस्थाओं की ओर विधायक गोमती साय का ध्यान आकृष्ट किया । पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मृतिका के पति को जहां रखा गया था , उस आईसीयू का बुरा हाल था । आईसीयू में ना तो ए•सी• चल रही थी , ना ही जीवन की देख-रेख करने वाले मॉनिटर ही काम कर रहे थे । अस्पताल की अवस्था को देखकर गोमती साय ने नाराजगी जाहिर करते हए जल्द ही अस्पताल में बड़े एक्शन लेने की बात कही…!!

PAWAN Agrawal
Author: PAWAN Agrawal

1 thought on “सिविल अस्पताल के सामने हुई दर्दनाक घटना में मृतिका के पति को सांत्वना प्रदान करने पहुंची पत्थलगांव की विधायक महोदया… पीड़ित को 25,000 रुपए की सहयोग राशि देकर , डॉक्टर से अच्छी इलाज करने की रखी अपेक्षा”

Leave a Comment

और पढ़ें