पत्थलगांव में आज दोपहर को ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में गाला निवासी मोहन यादव की पत्नी की मौत हो गई । जहां 2 साल की बच्ची रितिका , अपनी मां (मृतिका) के गोद में थी । लेकिन बच्ची को खरोच तक नहीं आई । वहीं मृतिका के पति को गंभीर चोट लगने के कारण पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना करने वाली वाहन को पत्थलगांव पुलिस द्वारा पकड़कर ड्राइवर व खलासी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।
पत्थलगांव विधायक स्वयं अस्पताल पहुंचकर मृतिका के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व मृतिका के पति का हाल-चाल जानते हुए मौजूद डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए । मृतिका की परिजनों को 25,000 रुपए की तात्कालिक सहायता दी ।
मौके पर मौजूद लोगों ने पत्थलगांव अस्पताल की अवस्थाओं की ओर विधायक गोमती साय का ध्यान आकृष्ट किया । पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मृतिका के पति को जहां रखा गया था , उस आईसीयू का बुरा हाल था । आईसीयू में ना तो ए•सी• चल रही थी , ना ही जीवन की देख-रेख करने वाले मॉनिटर ही काम कर रहे थे । अस्पताल की अवस्था को देखकर गोमती साय ने नाराजगी जाहिर करते हए जल्द ही अस्पताल में बड़े एक्शन लेने की बात कही…!!
1 thought on “सिविल अस्पताल के सामने हुई दर्दनाक घटना में मृतिका के पति को सांत्वना प्रदान करने पहुंची पत्थलगांव की विधायक महोदया… पीड़ित को 25,000 रुपए की सहयोग राशि देकर , डॉक्टर से अच्छी इलाज करने की रखी अपेक्षा”
Hey, I’m Jack. Your blog is a game-changer! The content is insightful, well-researched, and always relevant. Great job!