विधायक गोमती साय जी ने जनदर्शन के पश्चात संघ कार्यालय जाकर माननीय जिला संचालक जी एवं अन्य स्वयंसेवक बंधुओ से मिलने की इच्छा व्यक्त की । विधायक गोमती साय जी ने जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल जी के साथ संघ कार्यालय पहुंचकर ; माननीय जिला संचालक मुरारीलाल अग्रवाल जी , नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल जी एवं स्वयंसेवक अनूप मित्तल जी से मुलाकात कर संघ कार्यालय में भ्रमण किया ।
इसके पश्चात विधायक महोदया ने सेवा भारती में जाकर मां शारदा कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया एवं वहां की छात्राओं से मिलकर उन्हें जीवन के संघर्ष के विषय में बताकर अपने माता-पिता के सपनों में को साकार करने के लिए अभिप्रेरित किया । छात्राओं ने विधायक महोदया का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया एवं सभी ने विधायक महोदय को अपना परिचय दिया एवं उनसे चर्चा की । अंत में छात्राओं से उनकी समस्याओं को जानकर विधायक साय जी ने जल्द से जल्द निवारण करने की बात कही….!!