Search
Close this search box.

विगत कुछ दिनों पूर्व घटित दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित हुए ग्रामवासी… न्याय की मांग के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे थाना , पुलिस प्रशासन ने न्याय के लिए किया आश्वस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुष्कर्म के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के हजारों लोग रैली के रूप मे पत्थलगांव थाना पहुंचकर आरोपी को फांसी देने की मांग की । हजारों की संख्या में जुटे महिला व पुरुष ने एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल जी के सामने अपनी बात रखी । इस दौरान स्मृति खलको , अनुभान ठाकुर , भास्कर सिदार , बहादुर , लक्ष्मण सिदार , सुरेंद्र तिर्की , दुबराज ध्रुवे , मनोज सिदार , सुमन कुजूर , सोनभद्र सीदार , बोधराम सक्सेना , कौशल ध्रुवे , सरिता गुप्ता , फुलकुमारी सिदार , गणपति सिदार , संध्या समेत हजारों लोग मौजूद थे ।

बता दे की एक दिन पूर्व ही समाज के लोगों ने बैठक आहूत कर आरोपी एवं उसके साथी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी । जिसके बाद आज सुबह पत्थलगांव नया बाजार के समीप सभी लोग एकजुट होकर एक शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए पत्थलगांव थाना पहुंचे । दरअसल उनकी मांग है कि दुष्कर्म के आरोपी को कठोर सजा व उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया जाए । बता दें कि पत्थलगांव क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग आदिवासी बालिका के साथ बगल के एक गांव के आरोपी  ठाकुर ने दिनदहाड़े पानी पीने के बहाना बनाकर घिनौनी करतूत को अंजाम दिया । नाबालिग बालिका ने परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी  ठाकुर पूर्व में भी कई लड़कियों के साथ शादी करके उसका जीवन तबाह कर चुका है । साथ ही कई मामले का आतदन आरोपी है । दबंग होने के कारण गांव में कोई इसका विरोध नही करता है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं मीडिया द्वारा प्रसारित खबर में दोनों का जीजा साली का रिश्ता बताया गया है जबकि दोनों अलग अलग जाति के है । औऱ दोनों में किसी प्रकार का कोई रिस्ता भी नही है । साथ ही घटना के दिन उसके साथ सहयोगी भी साथ दिया उसपर पर कार्रवाई क़रने की मांग की गई है ।

 

बता दे की थाना पत्थलगांव में आरोपी पर धारा 64 (1) 332 (ख) बी.एन.एस. एवं धारा 4 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है । समाचार पेपर तथा अन्य मिडिया में पीडिता एवं आरोपी के बीच सम्बन्ध को जीजा साली का सम्बन्ध बताया गया है जबकि पीडिता और आरोपी रामनारायण ठाकुर के बिच किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है पीडिता एक आदिवासी गोंड समाज की बालिका है जबकि रामनारण ठाकुर एक नाई है । रैली में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि राम नारायण का पहले कि 4 पत्नि जो कि बिना शादी कर रखा है ओ भी उसका साथ दे रहे है । उपस्थित लोगों को एसपी ध्रुवेश जायसवाल एवं थाना प्रभारी विनीत पांडे ने उन्हें इस मामले में न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया…!!

PAWAN Agrawal
Author: PAWAN Agrawal

Leave a Comment

और पढ़ें