Search
Close this search box.

रायपुर : पुलिस विभाग की नई पहल ‘खाखी किड्स’ से बच्चों को बनाया जाएगा साइबर और ट्रैफिक बडी’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर : पुलिस विभाग की नई पहल ‘खाखी किड्स’ से बच्चों को बनाया जाएगा साइबर और ट्रैफिक बडी’

 

 

  रायपुर, 02 सितंबर 2024

 

सक्ती जिला में पुलिस विभाग द्वारा ‘खाखी किड्स’ नामक एक नई पहल शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा की अगुवाई में इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को ‘साइबर बडी’ और ‘ट्रैफिक बडी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे न केवल स्वयं जागरूक हों, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर सकें।

इस मौके पर बच्चों ने साइबर फ्रॉड से बचाव और ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ ली। इस पहल को बच्चों ने भी भारी उत्साह के साथ स्वीकार किया और अंत में आयोजित क्विज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक सुश्री शर्मा का कहना है कि आज के बच्चे कल के समाज के निर्माणकर्ता होंगे और इस पहल से बच्चों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें