महासमुंद जिला के पिथौरा पुलिस थाने परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गणेश चतुर्थी, डीजे संचालक, अंनन चतुर्थी पर झांकी और ईद मिलादुन्नबी को लेकर चर्चा की गई। पिथौरा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने सभी नागरिकों से त्योहार को शांति पूर्वक आपसी सौहार्द पूर्वक वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाने की अपील की। गणेश समिति डीजे संचालक को गणेश उत्सव के दौरान एनजीटी के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया कहा कि सभी त्योहार पूर्व परंपरा के अनुसार आपसी मनाए जाएंगे। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग रहेगा।
बात कही उक्त बैठक में मुख्य रूप से अनंत सिंह वर्मा वरिष्ठ, प्रेम सिन्हा शीतल समाज अध्यक्ष, गोपाल शर्मा व्यापारी संघ अध्यक्ष, बलराज नायडू, गौरव चंद्राकर पत्रकार संघ अध्यक्ष, प्रफुल्ल तिवारी, राजेश अग्रवाल, लोकनाथ खूटे, राजा बाबू उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव,युवराज चौहान, देव पटेल सहित नगर के व्यापारी पत्रकार गणेश उत्सव समिति डीजे संचालक के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।