यह घटना है कटरापारा (सुखरापारा) के पुरुषोत्तम साहू s/o शिवराम साहू के घर की… जिस घर में पति-पत्नी काम में गए हुए थे एवं बच्चा अपने पढ़ाई के लिए स्कूल गया हुआ था । यह घटना 28 अगस्त 2024 को लगभग दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है । घर के समक्ष खेलते हुए बच्चों ने बताया एवं पीड़ित ने आशंका जताते हुए बताया कि कुछ चार लड़के बाइक में उनके घर आए एवं उनके घर से उनका एटीएम सोना चांदी 25,000 रुपए की राशि एवं बर्तन लेकर फरार हो गए ।
जब 4:00 बजे काम से लौट कर जब पुरुषोत्तम साहू की पत्नी हीरा साहू घर आई तो उसने देखा ताला टूट रखा था और जब वह जब घर में प्रवेश करती है तो उसे घर की आलमारी टूटी हुई मिलती है । जिससे लगभग 25,000 कैश और सोने चांदी गायब दिखते है । रसोई से बर्तन भी गायब थे । जब उसने सामने खेल रहे बच्चो से इन सब के बारे में पूछा तो उन्होंने 4 नकाबकोश बाइक सवारों की बात बताई । जो कि 2 प्लेटिना में थे और उनलोगो ने काला t-shirt पहना हुआ था एवम मुंह में कला कपड़ा बांध रखा था । पीड़ित महिला ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जाकर मामले के बारे में जाना और अगले दिन थाने पहुंचकर एफ•आई•आर करने की बात कही ।
कल दिनांक 29 अगस्त 2024 को पीड़िता हीरा साहू ने पत्थलगांव थाना में एफ•आई•आर दर्ज कराकर गरीब एवं आर्थिक रूप से पीड़ित महिला हीरा साहू ने पत्थलगांव पुलिस से समस्या के समाधान की अपेक्षा रखी है ।