Search
Close this search box.

कांग्रेस ने 25 राज्यों में बदले प्रभारी सचिव:जेल में बंद देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी; संपत कुमार, जारिता लैटफलांग छत्तीसगढ़ सेक्रेटरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

  • कांग्रेस ने 25 राज्यों में बदले प्रभारी सचिव:जेल में बंद देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी; संपत कुमार, जारिता लैटफलांग छत्तीसगढ़ सेक्रेटर

 

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बदले प्रभारी सचिव।

ऑल इंडिया नेशनल कांग्रेस ने प्रदेशों के पदाधिकारियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसी के तहत एसए संपत कुमार और जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है। सप्तगिरि उल्का और चंदन यादव को हटाया गया है। इसके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

देश के 25 राज्यों में कांग्रेस प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय जिनके पास असम की जिम्मेदारी थी उन्हें भी हटाया गया है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें