ऐतिहासिक अग्रवाल सभा चुनाव में सुबह 10:00 बजे से ही चुनाव का माहौल देखने को मिला , आधे घंटे में ही 20% वोटिंग पूर्ण हो चुका था । चुनाव के समापन से आधे घंटे पूर्व ही शत प्रतिशत मतदान हो चुका था , सभी अग्रबंधुओ में भरपूर उत्साह देखने को मिला ।
इस सफलता पूर्वक एवं शांति पूर्वक चुनाव से समाज में एक मिसाल पेश की गई । सभी चुनाव अधिकारियों ने अग्रवाल समाज का हार्दिक अभिनंदन किया , क्योंकि ऐसा कोई भी चुनाव नहीं हुआ था जो शत प्रतिशत मतों के साथ हो । लेकिन अग्रवाल समाज ने यह भी कर दिखाया , जब काउंटिंग हो रही थी तो दोनों प्रत्याशी एक साथ सामंजस्य बनाकर बैठे हुए थे ।
बिना मतभेद के सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हुई । यह रिजल्ट आने के बाद जब परशुराम अग्रवाल जी विजयी हुए तब भी सभी लोगों में सामंजस्य बना रहा एवं बिना फुहड़ता के सभी ने परशुराम अग्रवाल जी को बधाई दी एवं प्रयागराज अग्रवाल ने भी अपने विशाल हृदय के साथ परशुराम अग्रवाल जी को बधाई एवं आशीर्वाद दिया । जिससे अग्रवाल समाज के सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जा सके…!!
चुनाव के रिजल्ट कुछ इस प्रकार थे ;
परशुराम अग्रवाल जी 154 वोट
प्रयागराज अग्रवाल जी 143 वोट
निरस्त 1 वोट
परशुराम अग्रवाल जी 11 वोट से विजयी हुए !!
2 thoughts on “अग्रवाल सभा अध्यक्ष चुनाव हुआ उत्साहपूर्ण , चुनाव अधिकारियों द्वारा किया गया शत प्रतिशत मत के साथ चुनाव का शांतिपूर्वक सफल संचालन ; परशुराम अग्रवाल जी बने अग्रवाल सभा अध्यक्ष… प्रयागराज अग्रवाल जी ने दी बधाई एवं आशीर्वाद”
Hi Neat post There is a problem along with your website in internet explorer would test this IE still is the market chief and a good section of other folks will pass over your magnificent writing due to this problem
My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks